हैलो सुनील कुमार सिद्धार्थनगर मोबाइलबाड़ी में आपका स्वागत है चेतिया क्षेत्र के भाईसावा में जलभराव की समस्या का सामना कर रहे लोगों का , कोई नाला नहीं है , पूरी सड़क अवरुद्ध है । लेकिन पानी फैलता रहता है , जिससे यातायात की बहुत समस्या होती है , जबकि बारिश का मौसम न होने पर भी सड़क पर पानी भरा रहता है । ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से इसे ठीक करने की मांग की है । लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है । वैसाहामा में सड़क के किनारे जल निकासी प्रणाली की कमी के कारण नल का पानी सड़क पर ही आ जाता है । जिन लोगों का पानी सड़क पर फैला हुआ है , उन्होंने कहा कि पानी जाना ही है । कोई नाला नहीं बनाया गया है जिसके कारण सड़क जलमग्न हो जाती है और हमेशा तालाब की तरह भरी रहती है । यह सड़क मधवापुर से शौरतगढ़ तक जाती है जहाँ हर दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं । हर दिन कोई न कोई इसमें गिरता है और गंदे पानी से भीग जाता है । इस जलभराव के कारण लोग चार किलोमीटर सड़क पर भटकते हैं । लोगों ने मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द नाली बनाया जाए ताकि लोगों को आने - जाने में कोई परेशानी न हो ।