बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: शहर के खेल भवन में नवनियुक्त शिक्षकों का हो रहा है बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया इस संबंध में बताया गया कि आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विभाजित मामले को लेकर लोग पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सभी मामले को देखते हुए लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए

बिहार के सिवान जिला के जीबी नगर की रिपोर्ट: थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवी लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा पाठ करे, जिससे किसी प्रकार की किसी को कोई परेशानी नहीं हो। वहीं उन्होंने कहा कि पूजा के बाद विसर्जन समय से सम्पन्न होगा और डीजे, आर्केष्ट्रा नहीं बजेगा तथा कोई अश्लील प्रदर्शन नही होगा। जिससे समाज में गंदगी फैले, अगर कोई व्यक्ति कानून तोड़ने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के लोगों को पूजा के लिए स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना आवश्यक है जो लाइसेंस नही लेगा और पंडाल रख कर पूजा करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: जिला मुख्यालय के महादेव मालवीय नगर स्थित विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान में रहने वाली 2 साल की बेबी को अब नए माता पिता मिले हैं। इस नन्ही सी परी को तमिलनाडु की एक दंपति ने गोद लिया है। सिवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कानूनी प्रक्रिया के बाद तमिलनाडु के दंपति को नन्ही परी बेबी को सौंप दिया। आपकों बता दे कि लगभग दो साल पहले यह बच्ची सिवान के विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान को मिली थी। जिसके बाद से उसकी देखभाल यह संस्थान ही कर रहा था। वहीं नन्ही परी को पाने के बाद दंपति के चेहरे पर मुस्कान उभर पड़ी।

बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में आज से फलाडिया उन्मूलन कार्यक्रम का आरंभ किया गया जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोरे टु डोरफलेरिया की दवा खिलाई जा रही है

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च में लगने वाले माइट कीट और इसके नियंत्रण की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जमीन से जुड़े हुए नेता थे अगर उनको भारत रत्न दिया जाता है तो खुशी की बात है हम उसका स्वागत करते हैं

बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में 14 फरवरी को मनाया जाने वाले सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वही सरस्वती पूजा को लेकर तरफ उत्साह देखा जा रहा है लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं

बिहार के सिवान जिले के आंदर से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: प्रखंड में तेजी से विकास हो रहा है. कहीं सौन्दर्यीकरण तो कही सड़क निर्माण. इसी कड़ी में आज प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने अलग-अलग गांवों में दो पीसीसी सड़क एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया . प्रखंड प्रमुख ने बताया कि आंदर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खेढाय के हुजहुजीपुर में ध्रूवदेव प्रसाद के घर से शिवबली साह के घर तक 330 फीट लम्बा चार लाख की लागत से P.C.C सड़क निर्माण एवं दो लाख की लागत से मानपुर पतजी के बिजुलिया टोला मे मस्जिद के पास निर्मित पीसीसी सहित सौन्दर्यीकरण कार्य का आज मानपुर पतेजी पंचायत के बीडीसी गुलशन खातून एवं बीडीसी हरिंदर शाह के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. और इस सड़क के निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मौके पर पवन कुमार यादव - शैलेन्द्र गुप्ता , B.D.C नजवुल्लाह अंसारी , दिनेश गुप्ता , एजाज खान, राहुल यादव , किशुनदेव राम - छोटन श्रीवास्तव, निरज पाठक, सहीत सैकडो लोग उपस्थित थे.

बिहार के सिवान जिला से दरौली की रिपोर्ट: प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन पर शुक्रवार को खेत ग्रामीण मजदूर सभा और किसान महासभा का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया. बैठक खेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम ने की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ट्रेड यूनियन के आवाहन पर 16 फरवरी को सभी मजदूर संगठनों जैसे किसान महासभा, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, मनरेगा मजदूर, रसोईया संघ अपने-अपने सवालों को लेकर ग्रामीण भारत बंद किया जाएगा. इसके लिए लोगों का लोगों का आह्वान किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने यह वादा किया कि किसानों की आय दुगनी करेंगे. नए आस -आवास कानून बनाकर पक्का मकान दिया जाएगा. पक्का मकान मिलेगा. महंगाई खत्म किया जाएगा. भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी लेकिन 10 वर्षों के भीतर हम लोग देख रहे हैं कि रोजगार का कहीं आता-पता नहीं है. मोदी सरकार की सभी वादे जुमले साबित हो रहे हैं. खेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम,खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष बबन राजभर,खेग्रामस सचिव आनंद बिहारी साहनी,किसान सभा के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडये,माले प्रखण्ड सचिव बचा भगत,किसान सभा के प्रखण्ड सचिव रामछबीला कुशवाहा वीरेंद्र राजभर,भान जी राम,जोगिंद्र भगत,राजकुमार यादव,केदार पंडित आदि लोग रहे