देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिवान जिले के लोगों को कई बड़ी योजनाओं का सौगात देंगे। इनमें सिवान रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण, मलमलिया ओवरब्रिज का उद्घाटन समिति कई अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जिसको लेकर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में कार्य चल रहा है। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उद्घाटन समारोह को देखते हुए आज मलमलिया ओवर ब्रिज समेत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा लोगों से उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
सिवान जिले के गुठनी प्रखण्ड BRC के प्रांगण मे गुठनी प्रखण्ड इकाई प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिसमे सैकड़ो शिक्षको ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करते हुए संयुक्त रूप से ये शपथ लिया कि हमलोग सक्षमता परीक्षा मे भाग नहीं लेगे और अन्य प्रखण्डो के शिक्षको को भी परीक्षा मे भाग न लेने का आग्रह किया। शिक्षकों ने जिला बदर करने वाले नियमावली का भी घोर विरोध किया। मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार का यह फैसला शिक्षकों का अपमान करने वाला है जो अब बर्दाश्त के बाहर है।
मैरवा: बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले मैरवा प्रखंड के बीआरसी परिसर में आज सभी शिक्षको ने बैठक कर सामूहिक सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा की पूर्ण रूप से सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार किया जाता है। जो शिक्षक फार्म भर चुके है। वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नही करेंगे। और साथ ही डीपीओ स्थापना से अप्रूवल नही करायेंगे। सभी शिक्षको ने एक स्वर में कहा कि हमने जो पहले फार्म भरकर गलती कर दिए है। उसे दुबारा नही दोहराएंगे। जिला संयोजक उपेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए परीक्षा निरस्त की जाए। शिक्षकों ने ऐच्छिक स्थानांतरण की भी मांग की है। मकबूल अहमद ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तो संघ के आह्वान पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बैठक में फुलेना यादव, अमितेश राय, मनोज राम, विकास सिंह, महंत मांझी, रामविनय निराला, विनय कुमार, अरबिंद कुमार, संतोष पटवा समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।
भाकपा-माले ने रविवार को आंदर प्रखंड के असांव में प्रखण्ड स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन किया.कैडर कन्वेंशन का अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव का युगल किशोर ठाकुर ने किया. जिसमें 3 मार्च को पटना में होने वाले महागठबंधन के द्वारा जन-विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी के लिए आह्वान किया गया । साथ ही कैडर कन्वेंशन में 3 मार्च को पटना में होने वाली रैली के तैयारी पर सभी कार्यकर्ताओं से बारी बारी से बात चीत किया गया, रैली में अधिक से अधिक जनता की भागीदारी के लिए आम लोगों से चलने के लिए अपील करने की बात कही गई. वही कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव का हंसनाथ राम ने कहा महागठबंधन द्वारा आयोजित जन-विश्वास रैली हम उस समय कर रहे है जब आज देश जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को रुपया,ईडी सीबीआई, एव लोकतंत्र के हत्या कर जबरन सत्ता पर भाजपा काबिज हो रहा है। और विपक्ष को जबरन फसाया जा रहा है।इस तानाशाही सरकार 2024 के चुनाव उखाड़ फेकने का काम करना है इन साम्प्रदादीक ,कार्पोरेट ताकत,को उखाड़ फेंकने के लिए 3 मार्च को पटना में होने वाली जन-विश्वास रैली में चलकर मुहतोड़ जबाब देने का काम करना है.वही कैडर कन्वेंशन में पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,मंजिता कौर,प्रेम राम,ललन यादव, कृष्ण राम,दीनानाथ राम,चंद्रभान ठाकुर,विनोद यादव,गोरख साह, रामउद्वार दुबे,बचेन्द्र राम,कमलेश गोंड़,संतोष राम,लोहा पासवान,आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर 29 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला। 514 युवकों को दी जाएगी रोजगार।
बिहार की सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: जिले भर में कल शनिवार को संत रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।
बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: सिवान जीविका के सौजन्य से जिले के महाराजगंज अनुमंडल में 29 फरवरी को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन आयोजन।
पंचमंदिर के पास भव शोभायात्रा निकाली गई संत रविदास जयंती पर
टेंपो में अचानक से आग लगने से जल के राख
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में भारत के प्रधानमंत्री के मान के बात के कार्यक्रम को ग्रामीण जनता एवं भाजपा समर्थक द्वारा सोशल मीडिया टीवी एवं के माध्यम से सुना गया जहां भारत के प्रधानमंत्री द्वारा कई मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं भाजपा समर्थक एवं अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम एवं टीवी के माध्यम से सुना गया
