दरौदा पाखंड क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी में बढ़ गई है जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चौक चला है बाजारों पर अब चर्चा कर रहे हैं संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी लोग चर्चाएं कर रहे हैं तथा अपना अपना तर्क वितर्क दे रहे हैं वहीं आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मी में हर तरफ देखी जा रही है
सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा कई क्षेत्रों का दौरा किया गया अपने दौरे के क्रम में लोगों से मिलकर उनकी जन समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं का निदान भी किया गया वहीं पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश यादव द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई
द्रोणाचार्य की नगरी दरौली प्रखंड के दोन काली माता मंदिर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा गाजे बाजे घोड़े हाथी के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर विभिन्न रास्ते होते हुए दरौली सरयू नदी घाट पहुंचा जहां गंगा पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. और पुन: मंदिर परिसर लौट गए . इस दौरान हर हर महादेव जय माता दी के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा. वही कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान का भी व्यवस्था किया गया था. वही इस कलश यात्रा में जिला परिषद उषा बैठा भाजपा नेता विद्यासागर बैठा समेत हजारों लोग शामिल रहे.
अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे मैरवा स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान हजारो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोकार्पण के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां चयनित एक सरकारी स्कूल सहित चार प्राइवेट स्कूलों के छात्र पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के मुख्यतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू गुप्ता उर्फ अभिमन्यु, एमएलसी प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष आंनद प्रताप शाही, नगर अध्यक्ष सुमंत बरनवाल तथा भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, भाजपा नेता कृष्णा जी कुशवाहा थे। वही मुख्य अतिथियों को रेलवे के अधिकारियों ने पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही स्कूली छात्रों को निबंध, चित्रकला में टॉप तीन छात्रों को मुख्य अतिथियों ने अमृत भारत योजना का सर्टिफिकेट देकर पुस्कृत किया गया। इस दौरान एमएलसी प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मैरवा स्टेशन आजादी की लड़ाई का साक्ष्य है। मैरवा स्टेशन को हाईटेक बनाने को लेकर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री को हार्दिक बधाई दिया है। ट्रेनों के ठहराव पर बोले कि मांग पत्र मिला है। उन्होंने जनता को आश्वाशन दिया है कि मांग के अनुरूप ट्रेनों का ठहराव जल्द होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार ने कहा की 12.43 करोड़ से स्टेशन का कायाकल्प होने पर केंद्र सरकार को नगर के जनता के तरफ से हार्दिक बधाई। वही भाजपा नेता राजीव सिंह ने कहा कि मोदी है तो नामुमकिन है। आपलोगो के सामने है। रेलवे का बजट कई गुना बढ़ा है। और इस स्टेशन पर यात्रियों को एटरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और माननीय मोदी जी का है।
सिवान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न चौक- चौराहों पर जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बाइक चालक पुलिस से बचने के लिए किसी तरह बच कर भागते हुए देखे गए। विशेष अभियान शहर के पी देवी मोड़, बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, पचरुखी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ सहित अन्य जगहों पर चलाया गया।
मैरवा में ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्टेशन मास्टर व रेलवे के अधिकारियो को दिया गया मांग पत्र मैरवा: मैरवा में वर्षो से चल रही ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा और सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से स्टेशन मास्टर और रेलवे के वरीय अधिकारियों को मांग पत्र दिया है। अमृत भारत योजना को लेकर मैरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकारियों से ट्रेनों की ठहराव की मांग किया गया है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रभु जी बरनवाल ने कहा कि सीवान जिला के बाद मैरवा रेलवे स्टेशन आय देने वालो में गिना जाता है। इसके बाद भी कोविड में बंद अवध आसाम और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेनों को आजतक चालू नही किया गया। और छपरा मथुरा और पाटलिपुत्रा का ठहराव नही होने से लोगो मे काफी नाराजगी देखा गया। मोदी जी गारंटी के साथ स्टेशनों का कायाकल्प कर रहे है। लेकिन मैरवा स्टेशनों पर ट्रेनों की ठहराव की गारंटी कब किया जाएगा।
सिवान जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर में शिक्षक सक्षमता परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर पश्चिम चंपारण के बगहा, वाल्मीकि नगर समेत कई जगहों से टीचर परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, एग्जाम देकर बाहर निकले टीचर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि काफी आसान प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन प्रश्न काफी कठिन थे। कुछ शिक्षकों ने कहा कि क्वेश्चन इतना आसान था कि इसे कोई भी हल कर सकता है। आपकों बता दे कि शिक्षक सक्षसक्षमता परीक्षा का सिवान में केंद्र बना था। जहा भारी विरोध के बाद भी शिक्षकों ने परीक्षा दिया।
सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय स्थित कीड़ा मैदान में अनुमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता समारोह सखि री महिला विकास संस्थान, रूट केयर फाउंडेशन नई दिल्ली व आपदा प्रबंधक जीवन रक्षक संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आईटीबीपी जलालपुर के कमांडेंट एल टी स्वानथांग, एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने खेलकूद प्रतियोगिता को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत किया गया। जिसमे अलग अलग प्रखंड निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के टीम ने कबड्डी, खो- खो, चित्रकला, संगीत, भाव नृत्य आदि में भाग लिए।
सिवान: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 105 करोड़ की लागत से बनी मलमलिया रेलवे ब्रिज का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया है। जिसका महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की देखरेख में लोकार्पण किया गया। आपकों बता दे कि मलमलिया रेलवे ब्रिज की मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग रही थी। जिस पर लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से अनेक बार गुहार लगाई लेकिन अब जाकर पीएम मोदी ने उनको इस रेलवे ब्रिज का सौगात मिला है।
सिवान जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के संचालन से सम्बंधित विडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
