स्थानीय थाना क्षेत्र के हरेराम ब्रहचारी बाबा के कुटिया के पास पुलिस ने एक मृत वृद्ध का शव पड़ा मिला।मृतक की पहचान एकएमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है।जिसकी बुधवार को सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि नंदकिशोर सिह अपने घर से यह कह कर निकले थे कि वे सिसवन सरयू नदी में स्नान करने जा रहे हैं। लेकिन सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है।इधर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि हरेराम ब्रहचारी बाबा के कुटिया के दक्षिण सरयू नदी के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कर वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई तथा पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया।

सिवान उत्पाद कोर्ट संख्या एक संतोष कुमार की अदालत ने अभियुक्त की बेरहमी से पिटाई और समय से कोर्ट में पेशी नहीं करने पर बड़हरिया थानाध्यक्ष से शोकॉज किया है. बताते चलें की बीते 29 अक्तूबर को बड़हरिया थानाध्यक्ष को पटना मंधनिषेध द्वारा सूचना मिला की एक बहन में शराब की खेप जा रही है. इसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती दल द्वारा बड़हरिया बाजार स्थित ब्लॉक मोड के पास वाहन जाँच शुरू की गयी. वाहन जांच के क्रम में देखा की एक कार सिवान से जामो रोड के तरफ आ रही है. गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो पुलिस बल को देखकर कार में बैठे दो लोग गाड़ी रोक कर भागने लगे. भाग रहे दोनों लोगों को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर निवासी मोहम्मद फखरून राय का पुत्र एहसान राय और कोइरीगावां निवासी मिथलेश गिरि का पुत्र पियुष कुमार गिरि उर्फ रितेश था . पुलिस ने जब वहां तलाशी लिया तो वाहन की डिक्की से 67 बोतल देसी शराब बरामद हुआ . इधर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गयी और जमकर धुनाई कर डाली . इसके बाद उत्पाद कोर्ट संख्या एक की अदालत में अभियुक्त को पेश किया गया . इसके बाद रिमंड अधिवक्ता उत्तम मियां ने अभियुक्त की पिटाई और समय से कोर्ट में पेशी नहीं करने की मामला से जज को अवगत कराया. जिसके बाद जज ने बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार से शोकॉज किया है.

सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मराछि गांव में पुरानी विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हुई थी. मारपीट की इस घटना को लेकर आज एक पक्ष के मराछि गांव निवासी ध्रुव साह के आवेदन पर गांव के ही रामलोचन राम और उसके बेटा राम पुकार राम के विरोध मारपीट करने का प्राथमिक की दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूर्व सांसद के बेटे ओसामा को पेशी के लिए आज मोतिहारी कोर्ट ले गया सनी के बाद पुलिस वापस उसे सिवान ले आई ओसामा पर बहन के ससुराल में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बहनोई के चाचा के घर पर मारपीट तथा फायरिंग करने का आरोप है इसी मामले को लेकर उनकी आज मोतिहारी कोर्ट में पेशी हुई पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने उन्हें सिवान मंडल कारागृह में भेज दिया।

सिवान नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला कर दिया साथ मुख्य गेट पर भारी मात्रा में कचरा ताकत फेंका तथा एक मरे हुए कुत्ते को भी लटका दिया सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं मिला है वही मौके पर पहुंचे कार्यपद पदाधिकारी में मामले को शांत कराकर गेट खुलवाया तथा साफ सफाई करवाई।

सिवान में दव पीजी कॉलेज की एक एमएससी की छात्रा खुद का ही अपहरण करने की कहानी राज अपने मोबाइल से पिता को 7 लख रुपए की फिरौती देने की डिमांड करती पिता ने पुलिस में जाकर इसकी जानकारी दी लोकेशन के आधार पर लड़की को पुलिस ने एक किराए के कमरे से बरामद कर लिया पुलिस ने बताया कि लड़की जिस जगह से बरामद की गई उसे कमरे को पहले दिन पहले किराए पर ले रखा था तथा खुद के मोबाइल से पिता को एसएमएस की लड़की मानसिक रूप से ग्रस्त है तथा मामले की ओर छानबीन जारी है।

सीवान जिले के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा के भोपतपुरा में 568 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाला मेडिकल कालेज का जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया है। इस दौरान विधायक ने कॉलेज के ड्राइंग को देखा। जिसमे मात्र दो साल में केवल 19 प्रतिशत ही काम होने के बात सामने आयी है। विधायक ने सभी ब्लाकों में चल रहे निर्माण कार्य को जाकर देखा तो लगभग 300 मजदूर बिना सेफ्टी के काम करते नजर आये। मजदूरों का मेडिकल इन्सुरेंश के बारे में पूछ ताछ किया तो इन्सुरेंश में डाउट लग रहा था। वही निर्माण कार्य मे सफेद रंग का गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था। जिसमे धांधली की बात सामने आयी है।

गोरेयाकोठी (सिवान) : थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में शाम शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान बरहोगा के मुकेश के रूप में हुई है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.