सिवान जिले का आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी के कार्यकाल में अच्छा विकास कर रहा है. जहां आए दिन कभी छठ घाट तो कभी ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है साथ ही साथ जर्जर स्कूलों का मरम्मतीकरण का कार्य भी चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आंदर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहसराव के गहीलापुर दिघा स्कुल के पास कार्बाला कब्रिस्तान निर्माण कार्य का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी एवं B.D.C दिनेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर किया गया. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी बताया कि सहसरांव पंचायत के गहिलापुर में षष्टम राज्य वित्त योजना के तहत 399700 रुपये की लागत से दीघा स्कूल के पास चारदीवारी सहित कर्बला कब्रिस्तान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसका आज हमारे द्वारा उद्घाटन किया गया. इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इस मौके पर उपस्थित उप प्रमुख प्रतिनीधी शैलेन्द्र कुमार B.DC सदस्य नजबुल्लाह अंसारी हरीन्दर साहू राहुल यादव सुरेन्दर कुमार भगत, प्रमुख प्रतिनीधी पवन कुमार यादव सहीत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे.