मैरवा नगर पंचायत में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दरौली मोड़ के पीटीइसी कॉलेज के खेल के मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। मैच के शुरुवाती दौड़ में कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर और स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार ने मैरवा और गुठनी के महिला खिलाड़ियों सहित लोगो को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है की स्वच्छ देश ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है। फुटबाल मैच मैरवा के एकलब्य फुटबाल टीम और गुठनी के खुदिरामबोस टीम के बीच खेला गया। 90 मिनट के इस खेल में मैरवा की टीम ने 5 -0 से मैच जीत दर्ज कर लिया। मैरवा टीम के कप्तान आरती कुमारी को सर्वधिक 3 गोल मारने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट प्लेयर का आवर्ड एंजल यादव तथा बेस्ट गोलकीपर का आवर्ड गुठनी के खिलाड़ी को दिया गया। मौके पर डॉ0 आरएन ओझा, रामचंद्र प्रसाद, महेशचंद्र जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर, स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता, उप चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिर अहमद, कैसर ईमाम उर्फ भोला जी, अशोक राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धनंजय कुमार, वार्ड पार्षद सूरज कुमार, चंदन राज, सुभम जयसवाल, शहनवाज इमाम, उपेंद्र कुमार सिंह, विशाल सिंह, वार्ड पार्षद हरेराम साह समेत अन्य नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे।