राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे वर्ल्ड कोन्टासेप्शन डे अर्थात विश्व गर्भनिरोधक दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को दरौली प्रखंड के दोन पंचायत एवं तियर पंचायत के पिहुली गगांव में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन मुखिया सपना देवी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की योग्य दंपती के साथ जिला स्तरीय अधिकारी पिरामल की राजेश तिवारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुआ. जिसमे माँ एवं बच्चो के स्वास्थ्य को परिवार नियोजन के माध्यम से कैसे स्वस्थ्य रखा जाए , परिवार नियोजन में पुरुषो की भागिदारी सुनिश्चित कराने, मातृ मृत्यु सहित शिशु मृत्यु में परिवार नियोजन कितना महत्वपूर्ण है, लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष , पहला बच्चा 20 के उम्र में, दो बच्चो में तीन साल का अंतर एवं दो बच्चों के बाद स्थाई साधन , एवं नए योग्य दम्पत्ति के लिए अस्थायी साधन के इस्तेमाल पर चर्चा की गयी , ताकि मा एवं बच्चो की सेहत ठीक रहे, साथ ही देश में बढ़ती जनसंख्या को कम किया जा सके , फ़ैमिली प्लानिंग ऑफिसर अमित कुमार, ANM कलावती देवी, डॉक्टर नागेंद्र कुमार, मनोरम देवी , नीता पांडेय, संध्या देवी सहित भारी संख्या में योग्य दंपति एवं ग्रामीण उपस्थित थे.