सिवान: आंदर प्रखंड के महम्मदपुर गांव में सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहाँ गरीब व असहायों के दर्जनों मामले सामने आये। जिसमे जब्बर गोंड की पत्नी सुदमिया देवी अपनी बेटी की शादी की मदद की गुहार लेकर तो टुन्नी कुंवर जमीनी विवाद को लेकर तो सिसिवन प्रखण्ड के रजानीपुर भरटोलिया गांव में सड़क की समस्या को लेकर राजकिशोर गोंड पहुंचे हुए थे। इस जनता दरबार की अध्यक्षता कर रहे सुधीर दुबे ने कहा कि जितने भी मामले आये थे। सबका निपटारा करने का आश्वासन दिया गया है। यह सगंठन जिला में गरीब असहायो के लिए मददगार साबित हो रहा है। अभी तक हमलोगों ने लगभग 10 से अधिक शादियां कराये है। और सैकड़ो मामलो का निपटारा किया जा चुका है। बताते चले कि युवाओं का यह संगठन जिला में मिशाल पेश कर रहा है। युवाओं की टीम ने हर प्रखंड और पंचायतों में जाकर पीड़ितों का मदद कर रहे है। जिसकी चर्चा पूरे जिले मे जोर शोर से चल रहा है। प्रमोद सिंह ने कहा की जनता दरबार मे पहुंचने वाले लोग को हर संभव मदद किया जायेगा। लेकिन संगठन के शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है। मौके पर सचिन दुबे, प्रमोद सिंह, अनूप पांडेय, विद्यार्थी पटेल, सूरज सिंह, मिर्तुंजय चौहान, छोटू कुमार, अप्पू बाबा ऊर्फ राजीव तिवारी सहित अन्य लोग और संगठन के सदस्य मौजूद थे।