हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बूथ संख्या 34, 35 व 42 के बीएलओ, शिक्षकों तथा स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लेखापाल श्री कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। वही दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह का कोई कठिनाइयां उत्पन्न न हो सकें। इसके लिए प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय है। मौके पर शिक्षक संजय यादव, बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रघुनाथ पंड़ित सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका के अलावे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।