हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इसके पूर्व संबंधित सभी विद्यालयों की साफ-सफाई करते हुए सज-सजावट किया गया था। जहां विभिन्न तरह के गतिविधियों के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में उन बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। जहां संबंधित सभी विद्यालयों के सफल छात्र-छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।