सिवान: लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला प्रशासन अपने तैयारियों में जुटा हुआ है। शांति भंग करने वाले के विरुद्ध प्रशासन लगातार कार्रवाई भी कर रहा है। सिवान के एसपी अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूरे जिले भर के कुल 75 कुख्यातों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। जिसमें से कुल 35 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ये सभी 15 अप्रैल से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने तक अपने निर्धारित थाना में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इन सभी को निर्धारित समय में थाना में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी थाना को उपलब्ध कराना होगा और अपना मोबाइल नंबर हमेशा ऑन रखना पड़ेगा। ताकि जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार लोकेशन कर सके । उनके ऊपर निगरानी रखी जा सके।