हसनपुरा प्रखंड में आगामी ईद व रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द व स्वच्छ वातावरण ने मनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मिहिर कुमार कुमार ने हसनपुरा प्रखंड के नगर पंचायत के विभिन्न इलाको मे सोमवार को अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस प्रशासन के उपस्थिति मे फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च एम एच नगर थाना परिसर से शुरु होते हुए मदरसा गौसिया,चौहाटा बाजार,गोलाबाजार,उसरी बाजार पहुचा तथा पुनः उसरी बाजार होते हुए गोलाबाजार,ठाकुर बाड़ी मंदिर,बस स्टैंड,डाकघर होते हुए थाना परिसर मे समापन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा दोनो पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल मे सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।साथ ही लोगों से अपील कीया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने व कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शांति बनाए रखें,अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।