सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आज सोमु अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई गई सोमी अमावस्या का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है ऐसी मानता है कि इस दिन पवित्र नदियों में आस्था के डुबकी लगाने से दान पुण्य करने से कई जन्मों के पास कट जाते हैं