रघुनाथपुर में गुरुवार को अपराह्न में एनडीए सांसद उम्मीदवार महिला विजय लक्ष्मी देवी ने पद यात्रा की । श्रीमति देवी ने बतायी कि पार्टी की सिपाही के रूप में जनता के अदालत में हाजीर हूं । मेरा प्रथम चरण में महिला शक्ति शरण को मजबूत करना ही लक्ष्य है । आम जनता की समस्य को निष्पक्ष रूप से सुलझाने का काम करूगी ।प्रखंड परिसर में स्थित डां 0भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा और मां दुर्गा के चरण की आशिर्वाद लेकर पद यात्रा में शामिल हुई । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री दामोदर मोदी जी का हाथ मजबूत करना है । सीवान की सभी जनता को आदर के साथ सेवा करने का काम करेगें । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मदेशिया की मां निधन पर शोक व्यक्त किया । श्री मदेशिया के आवास पर दो मिनट मौन होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई । श्री सिंह ने बताया कि आन्दर क्षेत्र में घुमते हुए चकरी, जमनपुरा, फुलवरिया, टारी, नेवारी, पंजवार , रघुनाथपुर, राजपुर आदि अन्य गांवों में पद यात्रा जारी है । इस मौके पर भाजपा जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया , जदयू मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, अशोक दूबे, गोधन चौबे, राजेन्द्र पांडेय आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे ।‌