सिवान: लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार तथा अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने के मकसद से जिले में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार की तरफ से सूचना भवन केंद्र से किया गया। इसके बाद सभी प्रखंडो में अभियान की सराहना करते हुए हस्ताक्षर कर लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया गया तथा दूसरों को भी अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया।