लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर एम एच नगर थाना थाना पुलिस द्वारा किया गया फ्लेग मार्च हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार व बीएसएफ के फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर थाना से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए गौसिया मदरसा के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। मौके पर सअनि दुर्गेश कुमार, पीटीसी दिवेश कुमार व सुधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।