बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सिवान लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सुविधा उपलब्ध कराने के के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल एवं सीओ धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से सोंधानी, उतरी साघर सुल्तानपुर, दक्षिणी साघर सुल्तानपुर, बड़कागांव बिठुना पंचायत के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस क्रम में अधिकारियों ने सोंधानी पंचायत के पंचायत भवन सारीपट्टी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 311 एवं 312, अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन सोंधानी बूथ संख्या 317 एवं सोंधानी बूथ संख्या 318, उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के चलंत मतदान केंद्र मकतब सुल्तानपुर बूथ संख्या 296 एवं पंचायत भवन महना के बूथ संख्या 299 समेत अन्य का निरीक्षण किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।