बिहर राज्य के सिवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि 28 लीटर 800ml बंटी बबली शराब के साथ सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव के रहने वाले शंकर प्रजापति के पुत्र संदीप प्रजापति को माधवपुर चट्टी से दीवा गस्ती के दौरान बुलटेट इनफील्ड गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे शराब के कारोबार करने के आरोप में सिवान जेल शनिवार को भेज दिया गया।