सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई जो पड़री,भैसावड़ा, किशुनवारी,भीखपुर, ग्यासपुर आदि गांवो का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है।इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुछ गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को बिगाडाने की कोशिश करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने की अपील की।फ्लैग मार्च मे बड़ी संख्या मे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।