रघुनाथपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वर्षों फरार अभियुक्त के घर के दिवाल पर इश्तिहार चिपकाया । थाना कांड154/21के तहत रघुनाथपुर निवासी सुधीर पांडेय की पत्नि मीरा देवी वर्षों से फरार चल रही है । सीवान न्यायालय के निर्देशन पर अभियुक्त महिला मीरा देवी के घर पर इश्तिहार चिपकायी गई है । श्री चौधरी ने कहा कि महज दस दिनों के अन्दर अपनी उपस्थिति न्यायालय में नहीं करने के विरोध में कुर्की भी की जा सकती है ।