हसनपुरा में इबादतों के पाक महीने रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ अदा की। इस दौरान नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, जलालपुर, उसरी बुजुर्ग, करमासी के अलावे अलावे प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा, उसरी खुर्द, सरैयां, निजामपुर, खाजेपुर, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, लहेजी, पियाउर, गायघाट सहित अन्य क्षेत्र की सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने अलसुबह सहरी की और फिर फजर की नमाज अदा की। दाेपहर में जुमे की नमाज की तैयारी में दिखे गए। वहीं क्षेत्र के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अक़ीदत के साथ 18वां रोजा रख जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिद के उलेमाओं ने रोजे की फजीलत बताते हुए कहा कि रोजा इंसान को तकवा एवं परहेजगार बनाता है। रोजे का सवाब अल्लाह पाक खुद देंगे। इस माह में इबादतों का सवाब कई गुणा बढ़ा दिया जाता है। रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है। लोगों को चाहिए कि वे रोजे रख कर पूरे माह रब की खूब इबादत करें। वही उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का अहतराम करना चाहिए। मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।