सिवान जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को हर जगह हाथों में गुलाल और रंग लेकर एक - दूसरे को रंग लगाते हुए हैप्पी होली से विश करते नजर आए। आज सुबह होली की शुरुआत सबसे पहले छोटे बच्चों ने की। बच्चों की टोलियां एक दूसरे को रंग लगाया एक दूसरे के साथ मस्ती की। पानी से भरे गुब्बारे एक दूसरे पर फेंकते नजर आए। लोग टोली बनाकर एक- दूसरे के घर जाकर होली खेल रहे है। दरअसल होलिका दहन के बाद सोमवार को सिवान जिला के कुछ ग्रामीण इलाकों में होली मनाया जा रहा है वहीं शहरी क्षेत्र में मंगलवार को होली मनाया जाएगा।