सिवान रोटरी देशरत्न के द्वारा शहर के श्रीराम एमआरआई सेंटर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में रंग लाया। रंग- गुलाल के इस महापर्व में रोटरी देशरत्न सिवान के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ एकजुट हो कर इस महापर्व को मनाने का कार्य किया। वहीं रोटरी देशरत्न के अध्यक्ष डा. नवल किशोर पांडेय, सचिव डा. राजन मानसिंह ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को होली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर वरीय सदस्य डॉ. अनु बाबू, राजू भईया, शैलेश जी, पीयूष, मनीष, डा. रोहित आदि रहे।