होली में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। जिसको देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। अब अगरतला और गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05698 को अगरतला से चलेगी जो धर्मनगर, बदरपुर, गुवाहटी, कामाख्या, किशनगंज, कटिहार, बरौनी होते हुए हाजीपुर के रास्ते 25 मार्च को सिवान रेलवे स्टेशन पर दिन के 3.15 बजे पहुंचेगी। जो सिवान से देवरिया के रास्ते गोरखपुर को जाएगी। वहीं पुनः गाड़ी संख्या 05697 उसी रास्ते से होते हुए अगरतला को जाएगी। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर पूर्व के राज्यों में रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों को वापस घर लौटने में अब कठिनाई नहीं होगी।