सिवान जिला भाजपा कार्यालय पर रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक देवेशकांत सिंह, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, पुर्व विधायक ब्यास देव प्रसाद, देव रंजन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान एनडीए नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर भाजपा नेता मंगल पांडे ने कहा कि होली का पर्व आप सभी लोग आपसी सद्भावना के साथ मनाया तथा लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करें।