सिवान जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। यह इफ्तार पार्टी जनाब अहमद गनी साहब के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें पुर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, एमएलसी वीरेन्द्र नारायण यादव समेत शिक्षाविद और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। जनाब अहमद गनी ने कहा की इफ्तार पार्टी में कौमी एकता का मिसाल कायम रहा। और कई धर्म के लोग भी शामिल रहे। इफ्तार पार्टी में समाज सेवी डॉक्टर रामेश्वर कुमार सिंह, प्रतिष्ठित सर्जन आमिर रेहान लारी, कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे, प्रोफेसर डॉक्टर हारून सालेंद्र, प्रोफेसर महमूद हसन, प्रोफेसर प्रेम नाथ उपाध्याय, गणेश सोनी, और डॉक्टर अली असगर सिवानी आदि अनेकों दिग्गज रहे।