हसनपुरा होली पर्व को लेकर ऐसे तो बाजार में कई दिनों से लोग खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन रविवार को खरीदारी को लेकर नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा गोला बाजार व उसरी बुजुर्ग सहित प्रखंड के पकड़ी, लहेजी आदि बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने मनपसंद अनुसार रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी व पगड़ी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं कपड़ा दुकान, जुते चप्पल, किराना दुकान सहित अन्य दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। वहीं इस बार होली पर्व को ले लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कुछेक लोग 25 मार्च तो कुछ लोग 26 मार्च मंगलवार को मना रहे है। हालांकि रविवार को लोगों ने उसरी हसनपुरा सहित अन्य कस्बों में लाउडस्पीकर से होली 26 मार्च मंगलवार को मनाने का प्रचार किया जा रहा था।