लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर मैरवा और नौतन थाना क्षेत्रों के चेकपोस्टो का निरीक्षण डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने किया है। डीएसपी ने धरनी छापर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदधिकारी सहित जवानों को कई दिशा निर्देश देते हुए छोटे तथा बड़े वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित आस पास के सीमावर्ती इलाकों के बारे में जानकारी ली है। डीएसपी ने मैरवा थाना का निरक्षण कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने लंबित केशो को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश दिया।