सिवान शहर के एक निजी सभागार में लायंस क्लब यूथ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक, गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सिवान जिला के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हम सभी को आपसी सद्भावना के साथ होली पर्व का आनंद लेना चाहिए। वही इस दौरान एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।