सिसवन प्रखंड क्षेत्र के साईपुर गांव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित विष्णु महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन व भंडारा के साथ हो गया. सोमवार को यज्ञाचार्य बाबा श्रीश्री 108 संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के नाम हवन किया. हवन करने को लेकर साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. विष्णु महायज्ञ के दौरान यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे नौ दिनों तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भक्ति के सागर में डूबा रहा। रहा. शनिवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ. भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी. इस भंडारा में समरसता झलक रही थी. भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर-पूरी का महाभोग परोसा गया. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री श्री 108श्री जगत नारायण दास, ललन सिंह,डाक्टर संजीव कुमार सिंह, श्रवण कुमार,बिरबल सिंह, श्री निवास सिंह, आशुतोष सिंह, अभय बाबा रिन्टू सिंह की अहम भूमिका रही.