सिवान रोटरी क्लब संकल्प का होली मिलन समारोह का आयोजन खुरमाबाद स्थित प्रिटिन पब्लिक सकूल मे किया गया। जिसमें सभी रोटरियन सपरिवार शामिल हो एक दूसरे को रंग - गुलाल लगाया गया। वहीं महिला व पुरुष रोटरियन होली गीत गायन करतें हुए नृत्य भी किया गया। वहीं होली कार्यक्रम मे बच्चे भी खूब आनंद लिया। कार्यक्रम मे चार्टेड प्रेसिडेंट डाक्टर संजय सिंह, प्रेसिडेंट डाक्टर पंकज चौरसिया, सचिव सुधीर कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, डाक्टर पंकज सिंह, डाक्टर प्रदीप कुमार, प्रिटिन पब्लिक स्कूल के प्रचार्य मधुमिता, डाक्टर श्वेता रानी, राकेश कुमार सहित सभी रोटरियन सपरिवार शामिल थे ।