सिवान: होली पर्व को लेकर शहर के विजयहाता स्थित महावीर विद्या मंदिर में बुद्धिजीवी महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस सम्मेलन में जिले के तमाम गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान सम्मेलन में शास्त्रीय संगीत और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद बुद्धिजीवियों को महामूर्ख और मूर्ख की विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया। वही लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्यौहार की बधाई दी।