रघुनाथपुर प्रखंड में शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी विधालयों मे प्रभात फेरी निकाल कर बिहार की अस्मिता का बखान किया गया। रैली में विभिन्न नारों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण व स्वच्छता अपनाने की अपील की। वहीं शराब और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खात्मे की भी अपील की। जबकि, स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।