सिवान जिला के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के कई गांवों में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा विधायक के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के समृद्धि एवं विकास हेतु अभियान के अंतर्गत लाभुकों से संपर्क किया। मौके पर भाजपा विधायक ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में देश के हर तबके का विकास हुआ है। देश में गरीबी मिटाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लगातार प्रयास जारी है। सबका साथ- सबका विकास और जन- जन का विश्वास के विजन पर पार्टी काम कर रही है। देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर उठ चुके हैं। पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी, आयुष्मान योजना समेत विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।