सिवान जिला के बसंतपुर थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षण अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित लोगों को आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी दी गई। वही अधिकारियों ने लोगो से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि रंगो का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्योहार है। कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रखी जाएगी। कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचना दें। वहीं होली में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग मौजूद रहे रहे।