हसनपुरा में लोकसभा आम निर्वाचन सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता को ले स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां सोमवार को कोषांग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया। वही सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव को ले तरह तरह का आयोजन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उनके मताधिकार के महत्व को भी समझाया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, निर्माला कुमारी सहित सेविका/सहायिका आदि उपस्थित थे।