सिवान में लोकसभा आम चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के साथ ही राजनैतिक दलों के बैनर- पोस्टर उतारने में नगर परिषद के कर्मी जुटे रहे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोस्टर हटाने का कार्य जारी रहा। हर रोड में बैनर पोस्टर को हटाने में नगर पर्षद कर्मचारी लगे रहे। इस दौरान जेपी चौक, कचहरी रोड़, अस्पताल रोड़, मालवीय चौक, गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों से पोल पर लगे बैनर- पोस्टर को हटाया गया। यह अभियान लगातार चला। जिसमें सरकारी भवनों, बिजली के खंभों व सड़कों पर लगे पोस्टरों को हटाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैनर पोस्टर को हटवा दिया गया है। अगर इसके बाद बिना अनुमति के कही भी बैनर पोस्टर दिखायी देगा तो कार्रवाई तय है। इसको लेकर सभी को जानकारी दे दी गयी है।