सिवान: लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय सुनवाई के क्रम में ससिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय में 8 मामलों की सुनवाई की। उन्होंने अतिक्रमण, आवास योजना, जमाबंदी, दाखिल खारिज, हर घर नल का जल योजना आदि से संबंधित मामलों की अपीलीय सुनवाई की। डीएम ने उपस्थित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में निर्धारित अवधि में प्राप्त शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए। परिवादों की सुनवाई के समय लोक प्राधिकार या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो, इसे भी सुनिश्चित करें।