हसनपुरा में निवर्तमान सीओ सोनू कुमार के स्थानांतरण के बाद हसनपुरा प्रखंड सह अंचल के नए अंचलाधिकारी उदयन सिंह बने हैं। हालांकि इसके पहले नए सीओ श्री सिंह राज्य के बगहा-2 पश्चिमी चंपारण में थे। वही निवर्तमान सीओ का स्थानांतरण नालंदा जिले के हरनौत अंचल में हुआ है। जहां शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने सीओ का अतिरिक्त प्रभार नए सीओ उदयन सिंह का सौंपा। इस दौरान पदभार ग्रहण करते हुए नए सीओ श्री सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में अपनी पैठ जमाए दलालों को मुक्त करना पहला प्राथमिकता होगी।