सिवान जिला उपभोक्ता आयोग भवन में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना तथा उनको उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभाध्यक्ष सह सदस्य आलोक कुमार सिन्हा एवं वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन राजू ,संगीता सिंह और स्नेही रेडियो के वरीय संवाददाता डॉ मधुसूदन प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। सभा का संचालन वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगीता जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता जागरूकता पर बल दिया। वही डॉ विजय कुमार पांडे ने जिला स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर के संबंध में अपना विचार दिया। वही डॉ मधुसूदन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने आगे कहा कि आज ग्राहक ऑनलाइन खरीदी में ठगे जा रहे हैं जिस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
