सिवान सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का वितरण किया है। बताया जा रहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीज को दवा रहते हुए भी नहीं मिलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दो डॉक्टरों की टीम सदर अस्पताल पहुंची। टीम ने दवा वितरण का वृहद जांच किया। जांच टीम में ऑफर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर वीरेश्वर प्रसाद एवं सहायक निदेशक औषधि मनीष रंजन शामिल रहे। इस दौरान सदर अस्पताल में 456 तरह की दवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है ओपीडी में 287 तथा आईपीडी में 169 तरह की दवा शामिल है। बताया जा रहा के टीम के द्वारा एक दिन पूर्व एक अधिकारी को सदर अस्पताल भेज कर मरीजों की शिकायत की जांच कराई गई थी, वहीं जांच के दौरान अधिकारी ने मरीजों की शिकायत को सही पाया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दवा वितरण किया।