सिवान के कई इलाकों में ई- रिक्शा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। ट्रैफिक नियमों को खुलेआम तोड़ने वाले इन ई- रिक्शा वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की। शहर में विशेष रूप से चलाए गए वाहन जांच अभियान के तहत कुल 35000 रुपए का जुर्माना हुआ है। इस चेकिंग के दौरान ऐसे कई ई- रिक्शा चालक पकड़े गए जिनके पास न तो लाइसेंस था और ना ही इंश्योरेंस और फिटनेस ही था। अभियान के दौरान 50 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किए गए और 25 से ज्यादा ई रिक्शा के चालान काटे गए।