हसनपुरा में भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान प्रखंड सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि भेदभावकारी और विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून नियमों की अधिसूचना 2024 के चुनाव के पहले क्यों, मोदी सरकार जबाव दो। साथ ही उन्होंने कहा कि देश बांटने की साजिश को नकाम करने तथा सीएए वापस लेने की ध्वनि मत से सुझाव दिया गया। अत: भाजपा हराओ, देश बचाओं, भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ के साथ ही एनसीआर, एनपीआर वापस लो की बात कही। मौके पर रामजन्म साह, जनार्दन यादव, किसून राम, खुशियाल साह, कृष्णा यादव, श्रीनाथ ठाकुर, चंद्रावती देवी, ललिता देवी व लालजी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।