बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान लोकसभा सीट इन दोनों काफी चर्चा में है। इस सीट से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कुचायकोट विधानसभा के विधायक तथा बाहुबली सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे का जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का चर्च इन दिनों काफी जोर-जोर से हो रही है। बिहार का हॉट सीट कहे जाने वाले सिवान लोकसभा इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ पूर्व बाहुबली सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के छोटे भाई विधायक पप्पू पांडे कभी जगह-जगह लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर और होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं बाहुबली अजय सिंह की पत्नी तथा निवर्तमान सांसद कविता सिंह भी एनडीए से टिकट का लगातार दावा ठोक रही है ऐसे में तरह-तरह के अटकलें का बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है।