बिहार के सिवान जिले के पचरूखी की रिपोर्ट: प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के पूर्व शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार का विदाई समारोह का आयोजन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी अंचल के बैनर तले बीआरपी डा. अब्दुल कलीम की अध्यक्षता में किया गया। समारोह की शुरुआत शिक्षिका उषा कुमारी के स्वागत गान से की गयी। तत्पश्चात शिवजी चौधरी ने श्रवण कुमार का स्वागत माला पहना कर किया। इस अवसर पर अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार सर ने निरीक्षण एवं शिक्षण दोनों में अद्भुत समन्वय स्थापित किया था। कार्यालयीय कार्यों के सम्यक एवं ससमय संपादित करने में जिले में हमेशा प्रखंड को अगली पंक्ति में खड़ा किया। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के प्रत्येक विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शिक्षकों की महानता का दिग्दर्शन कराया है तो दूसरी तरफ छात्रों को विद्यालय के प्रति एवं शिक्षकों के प्रति कर्तव्यबोध भी सम्यक ढ़ंग से कराया।