सिवान: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पूर्व मंत्री सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पाण्डेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आपकों बता दें कि सिवान जिला के बलिया पोखरा निवासी मंगल पांडेय का लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा क्षेत्र में थी। जिसको लेकर जदयू की तत्काल सांसद कबीता सिंह का टिकट कटटा देख एनडीए में बगावत होने लगी थी। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने मंगल पांडे को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया है। जिसके बाद तमाम चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।