सिवान के बड़हरिया में एटीएम की हेरा फेरी कर रुपए खाते से निकलने का मामला सामने आया है। बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही निवासी हरिनारायण प्रसाद के बड़हरिया स्थित कैनरा बैंक के खाते से एक लाख नवासी हजार रूपए निकासी कर ली गई। पीड़ित हरिनारायण प्रसाद ने बताया कि बड़हरिया में एटीएम से पैसा की निकासी के लिए गया था। वहीं पर किसी ने मेरे एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी, इसके बाद अलग-अलग समय पर चार बार करके कुल एक लाख नवासी हजार रूपए की निकासी का मैसेज आया तो देखकर मेरा होश पख्ता हो गया। उसके बाद मैंने अपना एटीएम चेक किया तो मेरा एटीएम बदला हुआ था।