सिवान जिले में संचालित कई दवा दुकान नियमावली को ताक पर रखकर चल रहा है। इस वजह से विभागीय स्तर पर इन दुकानों की जांच तेज कर दी गई है। जिले में पिछले दिनों किए गए दवा दुकानों की जांच में कई अनियमितता पाई गई है। जिसमें कई दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं पाए गए हैं। जबकि कई दुकानों में बिल विपत्र नहीं पाया गया है। इसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर ने सहायक औषधि नियंत्रक को रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता ने 11 दवा दुकानों के संचालकों पर नोटिस जारी की है। इन दवा दुकानदारों से 5 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने की स्थिति में निलंबन या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों द्वारा जवाब दिया जाएगा उस जवाब की समीक्षा भी होगी। समीक्षा में भी अगर त्रुटि पाई गई तो दुकानों को निलंबित करने की कार्रवाई होगी।