सिवान में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से महाराजगंज अनुमंडल के एसकेजेवीआर स्कूल स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम 111 गोरेयाकोठी के ईवीएम डिस्पैच सेंटर में प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत कमिशनिंग के बाद तथा रिजर्व 1 ईवीएम के रख रखाव का आकलन किया। साथ ही कमिशनिंग के लिए उचित स्थल का आकलन किया। इस क्रम में पोलिंग सामग्री, पोलिंग पार्टी मिलान तथा ईवीएम डिस्पैच पर गहन विमर्श किया गया साथ ही पुलिस दल के आवासन और उनके न्यूनतम सुविधाओं पर भी ध्यान देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय कोषागार पदाधिकारी को उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी और टेंट की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया।